वैसे तो डिमेंशिया से बचने का कोई पक्का तरीका नहीं है, पर डिमेंशिया होने की संभावना को काम करा जा सकता है। नीचे गए चित्र में अब तक उपलब्ध जानकारी के आधार पर देखें कि जीवन शैली में किस तरह के बदलावों से, और किस तरह से कुछ पहलुओं के प्रति सतर्क रहने से डिमेंशिया का खतरा कम करा जा सकता है।
Previous: डिमेंशिया: निदान, उपचार, बचाव Next: डिमेंशिया के चरण: प्रारंभिक, मध्यम, अग्रिम/ अंतिम