इस सेक्शन में डिमेंशिया (मनोभ्रंश) से ग्रस्त व्यक्ति की देखभाल करने के लिए कुछ ज़रूरी तरीके दिए गए हैं।
ये तरीके इलाज नहीं हैं, सिर्फ रोज-मर्रा के कामों में सहायता के लिए हैं, जैसे कि, व्यक्ति से बातचीत कैसे करें, उनकी दैनिक कार्यों में मदद कैसे करें, उनके बदले व्यवहार को कैसे समझें और संभालें, काम बांटने के लिए अन्य सेवाओं का कैसे उपयोग करें, इत्यादि। दवाई और अन्य चिकित्सकीय सलाह के लिए आप अपने डॉक्टर से सलाह करें। इसके अतिरिक्त, पास के, या ऑनलाइन के किसी सपोर्ट ग्रुप से भी सम्पर्क करके अन्य देखभाल करने वालों से सलाह मशवरा करें और टिप्स बाँटें।
इस सेक्शन में:
- डिमेंशिया वाले व्यक्ति से बातचीत कैसे करें.
- दैनिक कार्यों में डिमेंशिया वाले व्यक्ति की सहायता .
- डिमेंशिया में बदले और मुश्किल व्यवहार को संभालना .
- कुछ विशेष समस्याएँ और उनके लिए सुझाव: भटकना, मल-मूत्र पर नियंत्रण खोना, बात दोहराना, रात भर बेचैन रहना.
- डिमेंशिया की अग्रिम/ अंतिम अवस्था में देखभाल.
- डिमेंशिया देखभाल के लिए सहायक की नियुक्ति और सही तरह से सहायता लेना .
- देखभाल के लिए उपलब्ध सेवाएं, उनका चुनाव और इस्तेमाल.
Previous: घर में डिमेंशिया वाले व्यक्ति की सुविधा और सुरक्षा के लिए बदलाव Next: डिमेंशिया वाले व्यक्ति से बातचीत कैसे करें