डिमेंशिया के बारे में जानकारी

इस सेक्शन में डिमेंशिया (मनोभ्रंश) के बारे में कुछ जानकारी दी गयी है।

डिमेंशिया (मनोभ्रंश) से ग्रस्त व्यक्ति की देखभाल करने के लिए डिमेंशिया के बारे में जानना ज़रूरी है, ताकि देखभाल करने वाले यह समझ सकें कि व्यक्ति पर क्या बीत रही है। परिवार वालों को यह जानने की भी आवश्यकता है कि रोग कैसे प्रगति करेगा और व्यक्ति की क्षमताएं कैसे कम हो सकती हैं, क्या क्या लक्षण पेश आ सकते हैं, व्यक्ति का व्यवहार कैसे बदल सकता है। इस सब जानकारी से देखभाल करने में और आगे के लिए इंतज़ाम करने में परिवार वालों को आसानी रहेगी। देखभाल में अधिक सुविधा होगी, और तनाव भी कम होगा।

Next: डिमेंशिया (मनोभ्रंश) क्या है
डिमेंशिया केयर नोट्स (हिंदी )